हाल ही इंडियन एक्सप्रेस के एक खुलासे में Amitabh Bachchan का नाम सामने आने पर उन्होने इस पर अपनी सफाई पेश की है.
New Delhi, Apr 05: पनामा लीक्स मामले में अपना नाम सामने आने पर बॉलीवुड के शहंशाह ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि पनामा लीक्स में मेरा नाम गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है मैं न तो कंपनियों को जानता हूं और न ही मैंने कभी ऐसी कंपनियों के डायरेक्टर पद संभाला
इंडियन एक्सप्रेस की खबर पर जवाब देते हुए Amitabh Bachchan ने कहा कि‘ये संभव है कि मेरे नाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा हो. मैंने अपना पूरा टैक्स अदा किया है, जिसमें विदेश में खर्च भी शामिल हैं. अखबार में आई रिपोर्ट से किसी भी तरह से मेरे ऊपर कानून तोड़ने का मामला नहीं बनता है
आपको बता दें कि इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि अपनी कंपनी एबीसीएल को लाँच करने के दो साल पहले Amitabh Bachchan को 4 शिपिंग कंपनियों का डॉयरेक्टर नियुक्त किया गया था. मौसैक फांन्सेका के रिकार्ड की जांच और रिकार्ड से मालूम चलता है कि अमिताभ को जिन कंपनियों का डायरेक्टर बताया जा रहा है उनका रजिस्ट्रेशन 1993 में टैक्स हैवन्स में हुआ था.
रिपोर्ट में किए गए खुलासे के मुताबिक टैक्स में फायदे के लिए बड़ी फिल्मी हस्तियों में Amitabh Bachchan के साथ साथ, ऐश्वर्य राय, केपी सिंह (डीएलएफ कंपनी के मालिक) और उनके परिवार के 9 लोगों का नाम शामिल है. इसके अलावा गौतम अडाणी (अपोलो टायर्स-इंडिया बुल्स के प्रमोटर) के भाई विनोद अडाणी का नाम भी शामिल है.
Comments