फ्लिपकार्ट इस टैबलेट की खरीद पर 5000 हजार रुपये तक के शॉपिंग बेनफिट देगा और साथ ही 2000 रुपये तक की इ-बुक्स भी आपको मिलेंगी, इतना ही नहीं कंपनी इसके साथ ही ब्लू-टूथ भी फ्री दे रही है. इस टैब के कवर पर आपको 50% की छूट भी मिलेगी. ये टैबलेट आप फ्लिपकार्ट की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. कंपनी का दावा है कि इस टैब की खरीदारी करने वालों को लगभग 9000 रुपये का फायदा होग.
कंपनी के इस ऑफर का मतलब ये है कि ये टैब आपको महज़ 999 रुपये में ही मिल जाएगा.
इस टैब के फीचर इसके दाम की तुलना में काफी बेहतरीन हैं. टैब का डिस्प्ले 7 इंच है जिसकी पिक्सल रिजॉल्यूशन 1280x800 एचडी है. ये टैब डुअल सिम है जिसमें वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी है. जहां टैब की रैम 1जीबी है वहीं इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है, जिसे बढ़ा कर 32 जीबी तक किया जा सकता है. टैब का रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है. टैब का प्रोसेसर 1.3GHz क्वॉर्डकोर चिपसेट है. कनेक्टिविटी के लिहाज से टैब में वाई फाई और ब्लूटूथ 4.0 का भी ऑप्शन है. इस टैबलेट में ओएस 4.2.2 जैलीबीन (अपग्रेटेड वर्जन) है.
फ्लिपकार्ट ने अपने इस टैबलेट लॉन्च के जरिए अमेजन को कड़ी चुनौती पेश करने की कोशिश की है. आपको को बता दें कि अमेजन ऐसा पहला ऑनलाइन रिटेलर है जिसने कुछ हफ्ते पहले ही अपना टैबलेट लॉन्च किया. माना जा रहा है कि फ्लिपकार्ट ने अपने इस टैब के जरिए अमेजन को टक्कर देने की कोशिश की है पर अमेजन का टैब अपने फीचर्स के कारण फ्लिपकार्ट से कहीं आगे है, लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि फ्लिपकार्ट का यह टैब अपनी कम कीमत की वजह से कस्टमर्स को काफी लुभाएगा.
Comments